मध्य प्रदेश: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर कई इंतज़ाम किये है ताकि लोगो को परेशानी न हो और इन सुविधाओं में पीने के पानी का इंतज़ाम बेहद खास है क्योंकि पानी हर नागरिक या यात्री की अहम जरूरत है लेकिन जब प्लेटफार्म पर बने पीने के पानी के स्टैंड पर लोग नहाने धोने लगे तो आप क्या कहेंगे?
एमपी के दमोह रेलवे स्टेशन से कुछ ऐसी ही तशवीरें सामने आई है जब कुछ लोग न सिर्फ पीने के पानी से नहा धो रहे हैं बल्कि जमीन पर पानी लेकर ये सब करने की बजाए उसी स्टैंड पर खड़े होकर निश्चिन्त होकर पानी की बर्बादी भी कर रहे हैं, दमोह के रेलवे प्लेटफार्म का ये वीडियो एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
और इसमे साफ दिख रहा है कि यात्रियों की भीड़भाड़ के बीच भी बिना रोकटोक के लोग कैसे पानी के स्टैंड का उपयोग कर रहे है, इस मामले में प्लेटफार्म की सुरक्षा का जिम्मा लिए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के साथ इसकी देखरेख करने वाले रेलवे कर्मचारियों की भूमिका भी कटघरे में खड़ी है, जबकि लोग ये सब कर रहे हैं लेकिन कोई उन्हें रोक टोक तक नही रहा.