डिंडोरी: मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डिंडोरी के तहत अमरपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत भाखा के ग्राम डूंगरिया में संचालित दुर्गा मैया स्व सहायता समूह ने साहसिक कदम उठाते हुए साप्ताहिक बाजार में वसूली का ठेका 6 लाख 3000 में अंतिम बोली लगाकर वसूली का अधिकार ग्राम पंचायत से प्राप्त किया.
महिलाओं को चूल्हा और घरेलू कामकाज से बाहर निकाल कर लखपति की श्रेणी में लाने के प्रयास सरकार निरंतर विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर लगातार करते चले आ रही है, इसी क्रम में जिले की महिलाओं ने बाजार बैठकी की वसूली की जिम्मेदारी लेकर साहस दिखाया है ,जोकि मध्य प्रदेश में महिलाओं को लखपति बनाने की दिशा में रचनात्मक पहल कर नवाचार किया गया है.
दुर्गा मैया स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रानी बाई बर्मन ने बताया कि बाजार बैठकी वसूली का व्यवसाय पुरुष प्रधान है, लेकिन हम सभी महिलाएं स्थानीय हैं तथा हमारे पति भी इस कार्य में हमारा सहयोग करेंगे। अमरपुर क्षेत्र में बहुत पुराना और बड़ा बाजार है, अंग्रेजो के समय से यह बाजार लग रहा है , वर्षभर सैकड़ो दुकान लगती हैं, हमें इस कार्य से लाभ प्राप्त होगा।ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रकाश कुमार सोनवानी ने बताया कि समूह द्वारा नगद एक लाख जमा कर दिया गया है, सोमवार को समूह द्वारा 2 लाख 15 सौ रुपए शेष राशि जमा करने पर एग्रीमेंट करके अधिकार पत्र ठेका का प्रदाय किया जाएगा ।बोली 6 लाख 3 हजार में बंद हुई है, इस बोली में समूह की सभी सदस्य रानी ,सरोज, मायावती, उर्मिला सोनवानी ,सोमवती, देवकी बाई, रानी देवी ,फूलाबाई ,अमरवती, धनिया वबाई उपस्थिति रही.