डिंडोरी: जिला के डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम खमरिया में बने डैम पर एक ग्रामीण के डूबने की सूचना मिल रही हैं,घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा शाहपुर पुलिस को दी गईं.
ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर शाहपुर पुलिस गोता खोर लेकर खमरिया डैम पहुंची और डूबे हुए ग्रामीण की तलाश में जुट गईं हैं। वही घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गईं,सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में खमरिया डैम के आसपास इकट्ठा हो गए हैं, वही जानकारी मिलने पर जनपद सदस्य राकेश परस्ते भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली, कि आखिर कैसे ग्रामीण डैम में डूबा गया,घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही हैं जब गांव में लोग होली का त्यौहार मना रहे थे.
लगभग दो घंटे बीत चुके हैं डैम में ग्रामीण को डूबे हुए,अब तक उसका अता पता नहीं चल सका हैं, गोता खोर लगातार ग्रामीण की खोज में डैम में लगे हुए हैं, शाहपुर पुलिस का कहना हैं कि जल्द ग्रामीण को तलाश कर निकाल लिया जाएगा.