Madhya Pradesh: ग्रामीणों ने जनपद सीईओ और विधायक से की शिकायत, सरपंच-सचिव पर लापरवाही का आरोप

Madhya Pradesh: सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम नैकिन में लंबे समय से अधूरी पड़ी सड़क, पुल और नाली निर्माण की समस्याएं ग्रामीणों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही हैं। गांव की बदहाल अवस्थाओं से त्रस्त होकर आज रविवार को ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ राजीव मिश्रा और स्थानीय विधायक से शिकायत की.

Advertisement1

गांव की सरपंच शकुंतला सेन और सचिव रविशंकर पांडे पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों की आपसी मिलीभगत और उदासीनता के चलते ग्राम विकास के कार्य ठप पड़े हुए हैं। गांव में कुल 12 वार्ड हैं, जिनमें से 5 से अधिक वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

ग्रामवासी धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि गांव में सड़क, पुल और नाली निर्माण या तो पूरी तरह से शुरू ही नहीं हुआ है या फिर अधर में लटका है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासकर बारिश के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं.

सचिव रविशंकर पांडे ने अपनी सफाई में बताया कि पूर्व में विधायक द्वारा निर्माण कार्यों का एक्सटेंशन किया गया था, लेकिन राशि अभी तक ग्राम पंचायत के खाते में नहीं पहुंची है। जैसे ही राशि प्राप्त होती है, कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत सीईओ राजीव मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द जांच कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करें। सीईओ ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी होगी.

ग्रामवासियों को अब जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई और शीघ्र समाधान की उम्मीद है, ताकि उन्हें विकास कार्यों का वास्तविक लाभ मिल सके.

Advertisements
Advertisement