Madhya Pradesh: श्योपुर के विजयपुर में भरभरा कर गिरी 16 वीं सदी के किले की दीवार, बड़ा हादसा टला 

उपेक्षा के दंश के चलते 16वीं सदी में बना विजयपुर किला जर्जर स्थिति में पहुंच गया हैं। उपेक्षा का दंश झेल रही किले की मोटी दीवार सोमवार को बारिश के कारण गिर गई. किले की दीवार गिरने से लोगों में भय व्याप्त हो गया हैं. लोगों को डर हैं कि, किले की जर्जर हो चुकी दीवार दूसरे हिस्से से गिरकर जनहानि न पहुंचा दें.

पुरातत्व महत्व की इस इमारत के संरक्षण की चिंता न तो पुरातत्व विभाग कर रहा हैं और न ही नगर परिषद, विजयपुर की पहचान इस किले के रखरखाव के लिए कोई कदम उठा रही हैं. उपेक्षा के कारण किला जगह-जगह से दरक गया हैं. अगर शीघ्र ही संरक्षण शुरू नहीं हुआ तो बड़ा नुकसान हो सकता है और ऐतिहासिक यह किला इतिहास बनकर रह जाएगा.

किले की दीवार गिरने के बाद वीडियो आया सामने 

श्योपुर जिले में चार दिन से हो रही बारिश के कारण विजयपुर किले की दीवार भरभराकर गिर गई. इस घटना से विजयपुर किले के रखरखाव को लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है. गनीमत रही कि दीवार गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. विजयपुर वासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई इस दीवार के अंदर की तरफ पानी निकासी का मार्ग नहीं है. यहां की नियमित सफाई भी नहीं होती. इस कारण पानी भरने से दीवार की नींव कमजोर हो गई और यह गिर गई. घटना के समय सौभाग्य से कोई व्यक्ति दीवार के पास मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

राजा विजयसिंह ने करवाया था किले का निर्माण

विजयपुर में मौजूद किला १४-१५वीं शदी में बनकर तैयार हुआ. किले का निर्माण तत्समय के करौली के राजा रहे विजयसिंह ने कराया। इस दौर तक यहां पर करौली राज्य की सीमा लगा करती थी. राजा विजय सिंह द्वारा तब अपने क्वारी के जंगल क्षेत्र में शिकार के लिए आने की स्थितियों के मद्देनजर ही विजयपुर में किले का निर्माण कराया गया. राजा विजय सिंह के नाम पर ही बाद में कस्बे का नाम विजयपुर पड़ा.

 

Advertisements
Advertisement