Madhya Pradesh: श्योपुर में बिजली तारों का मकड़जाल, हादसों का डर, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

श्योपुर: शहर में बिजली के खंभों से खींचे गए कनेक्शनों का मकड़जाल लोगों के लिए खतरा बन रहा है. शहर में कई जगहों पर बिजली के उलझे तारों से सुंदरता बिगाड़ने के साथ खतरा बढ़ रहा है. इन तारों में शार्ट सर्किट होने से अक्सर आग लगती रहती है. इसके बावजूद बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी इन तारों को बदलने की ओर से लापरवाह बने हुए हैं. नगर के वार्ड 6 बास मोहल्ले से लेकर दर्जनों जगहों पर लगभग हर खंभे पर तारों का मकड़जाल है.

Advertisement

सड़क क्रॉस कर डाले गए बिजली के तार नगर में जगह जगह बिजली के तार सड़क क्रास कर डाले गए हैं. यह शहर की खूबसूरती बिगाड़ने के साथ हादसों का कारण बन सकते हैं। शहर में दर्जनों ऐसे स्थान हैं, जहां तार सड़क को क्रास कर रहे हैं। शहर में समय के साथ कनेक्शन तो बढ़ रहे हैं किन्तु खंभे नहीं बढ़े.इससे तारों का यह मकड़जाल बढ़ गया है.कुछ समय पूर्व खंबों पर लगे एक्सटेंशन बॉक्स तो आग लगने से खत्म से हो गए हैं.

कई खंभों पर बिजली के तारों के अलावा फाइबर कनेक्शन व कंपनियों के तार भी दौड़ाए गए हैं.इससे खंभों पर तारों का मकड़जाल दिख रहा है.बिजली विभाग से अनुमति लिए बिना खींचे गए इन तारों को हटाने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं हुआ है.

रहवासियों ने कहा बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही 

श्योपुर शहर के वार्ड 6 बास मोहल्ले के रहवासियों का आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है.परंतु बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे लोगों को.हादसों कर डर बना रहता है. आखिर बिजली विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है. यह तो समझ से परे है.

रहवासियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया 

वार्ड 6 के रहवासियों ने एक वीडियो तब शेयर किया है जब एक ट्रैक्टर उन नंगे झूलते तारों में फंस गया गमनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई वरना एक हादसा ट्रैक्टर चालक की जान भी जा सकती थी पर बिजली विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बनकर ऑफिस में ठंडी हवा खा रहे है.

Advertisements