Madhya Pradesh: दमोह जिले के मोहड़ गांव में एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, किसान राकेश सेन खेत से गेहूं की कटाई के बाद फसल को ट्राली में भरकर घर ले जा रहे थे. रास्ते में एक ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, इससे निकली चिनगारी ट्राली में भरी फसल पर गिर गई, कुछ ही देर में फसल से धुआं निकलने लगा आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को सूचना दी.
गांव के लोगों ने कुप्पों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। ट्रैक्टर चालक महेंद्र लोधी ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए ट्राली को एक स्थान पर ले जाकर फसल को पलट दिया। इससे आग का गांव तक फैलना रुक गया.
किसान राकेश सेन के अनुसार, इस हादसे में उनकी करीब एक लाख रुपए की फसल जलकर नष्ट हो गई, ट्रैक्टर चालक लोधी की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई और गांव में आग नहीं फैल पाई.
बता दे यह घटना दमोह जिले के मोहड़ गांव की है जहा एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई किसान राकेश सेन खेत से गेहूं की कटाई के बाद फसल को ट्राली में भरकर घर ले जा रहे थे तभी रास्ते में एक ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ इससे निकली चिनगारी ट्राली में भरी फसल पर गिर गई और कुछ ही देर बाद फसल से धुआं निकलने लगा, आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को सूचना दी गांव के लोगों ने आग को बुझाने की भरपूर कोशिश की पर आग इतनी भीषण थी की आग पर काबू पाना मुश्किल था और आखिरकर फसल जलकर राख हो गई.