Madhya Pradesh: विरोधी की दुकान में आग लगाने से किया इंकार तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, इलाज के दौरान हुई मौत ग्राम सेमरा नंबर 1 की घटना हत्यारा गिरफ्त में पन्ना जिले के पड़ोसी कटनी जिले के थाना रीठी अंतर्गत ग्राम सिमरा नंबर 1 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बीती रात यानी 5-6 मई की दरम्यानी रात लगभग 2 बजे तुलसीराम उर्फ बल्लू यादव ने अपने मोहल्ले के ही शिवराम भूमिया पर जानलेवा हमला कर दिया बताया जा रहा है कि आरोपी तुलसीराम ने शिवराम से किसी की दुकान में आग लगाने को कहा था.
जब शिवराम ने इस गैरकानूनी काम से इनकार किया, तो तुलसीराम ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया गंभीर रूप से घायल शिवराम को तत्काल शासकीय जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान शिवराम ने दम तोड़ दिया घटना के बाद से आरोपी फरार था.
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पांडे एवं उनकी टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी तुलसीराम उर्फ बल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वही पुलिस ने आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है.