मध्य प्रदेश : दमोह से एक अजीब मामला सामने आया है जहां बाइक सवार दो लोग एक घर के सामने स्लिप होकर गिर गए तो इस कदर आग बबूला हुए की उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर डाले. मामला दमोह की सागर नाका पुलिस चौकी के तहत आने वाले पिपरिया मड़िया गावँ का है जहां दो बाइक सवार अठ्या परिवार के लोग गावँ से गुजर रहे थे और एक पटेल परिवार के घर के सामने पहुंचे तो बाइक स्लिप हो गई और दोनो गिर गए.
इस गिरने में उन्हें मामूली चोटें आई लेकिन अचानक ये लोग आग बबूला हो गए और कुछ दूरी पर स्थित अपने घर गए और घर से लाइसेंसी बंदूक उठाकर लाये और पटेल परिवार को धमकाने उन्होंने हवाई फायर किए. इस वाकये में विवाद महज इतना था कि जिस जगह बाइक स्लिप हुई उंस जगह पर पानी डला था और मिट्टी थी ,अठ्या परिवार के लोगों का आरोप है कि, पटेलों ने जानबूझकर यहाँ पानी डाला ताकि लोग गिरें. इस मामूली से बात पर चली गोली ने गावँ में दहशत फैला दी.
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के मुताबिक तीनो आरोपियो की तलाश की जा रही है वहीं इनके बंदूक के लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया भी की जाएगी.