खेल-खेल में झूला बन गया मौत का फंदा, गला फंसने से 13 साल के बच्चे की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है. दरअसल यहां एक 13 साल के लड़के अर्जुन की झूले का फंदा गर्दन में कसने से मौत हो गई. घटना के समय अर्जुन अपनी छोटी बहन को झूला झुला रहा था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अर्जुन के पिता का दो साल पहले निधन हो चुका है और उसकी मां दूसरों के घरों में काम करके घर का खर्च चलाती है. घटना के समय मां काम पर गई हुई थी और अर्जुन अपनी छोटी बहन के साथ घर पर था. जब बहन रोने लगी, तो अर्जुन ने उसे झूले में लिटा दिया और झूले को गोल-गोल घुमाने लगा. झूले के तेज गति से घूमने के दौरान अचानक अर्जुन की गर्दन उसमें फंस गई. झूला रुकने के बाद उसका फंदा कसता गया, जिससे अर्जुन का दम घुट गया.

काफी देर बाद पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे ने अर्जुन को बेसुध देखा और इसकी जानकारी बाहर खेल रहे उसके बड़े भाई मयंक को दी. घरवालों ने तुरंत झूला खोलकर अर्जुन को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि परिवार ने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और शनिवार दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस ने घटना को दुर्घटनावश हुई मौत माना है और कहा है कि झूले में गर्दन फंसने के कारण दम घुटने से अर्जुन की मौत हुई.

अर्जुन के परिवार पर यह हादसा दुखों का पहाड़ बनकर टूटा है. पिता के निधन के बाद मां अकेले ही घर चलाने की जिम्मेदारी निभा रही थी. इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.

Advertisements