Madhya Pradesh: श्योपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गरीब आदिवासी महिला ने शनिवार को अजब गजब बात कही जिसको सुनकर शायद लोगों की रूह कांप उठेगी. आखिर बह कौन था जिसने गरीब महिला के आशियाने पर अपनी बुलडोजर चला दी. और आखिर क्या बजह थी यह तो फिलहाल स्पष्ट नहीं है. यह पूरा मामला श्योपुर शहर के भगत सिंह पार्क के सामने का है.
महिला कमला बाई आदिवासी का आरोप है कि बह झोपड़ी बनाकर विगत 15 सालों से बहा पर रह रही थी. उसने पट्टे के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों से गुहार भी लगाई. महिला का यह भी आरोप है कि अरविंद गुप्ता नाम के पटवारी ने पट्टे के नाम से उससे टुकड़ों में करीब 70 हजार रुपए भी लिए है. और पटवारी ने महिला को भरोसा भी दिलाया कि उसका पट्टा उसको मिल जाएगा. जब पटवारी महिला के पास पहुंचा और पैसे देने में देरी हो गई तो महिला के आशियाने पर बुलडोजर चलाने का आरोप महिला ने लगाया है.
महिला का यह भी कहना है कि उसकी झोपडी और टीनशेड भी मौके पर नहीं है यानी उसका घर जो बना हुआ था बह मौके पर मौजूद नहीं है. अब महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जिला प्रशासन के जांच के बाद पता चल सकेगा। कि बह जमीन जिस पर महिला का कब्जा है उसकी है या फिर सरकारी है. और अगर बह जमीन सरकारी है तो पटवारी ने उस महिला को धोखे में रखकर उससे पैसे ऐंठने का काम क्यों किया है.