Madhya Pradesh: भिंड सांसद और केंद्रीय मंत्री की संवेदनाओं की क्यों निकाली गई शव यात्रा…? जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: भिंड एनएच 719 पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर अब आम नागरिकों में जिले के जनप्रतिनिधियों सहित केंद्र के कई नेताओं पर आक्रोश फूट रहा है, जिसका उदाहरण आज रविवार के रोज देखने को मिला जहां रानैतिक दल और समाजसेवियों सहित आम नागरिकों ने बस स्टैंड से लेकर सुभाष तिराह तक भिंड सांसद संध्या राय और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की शव यात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार कर विरोध प्रदर्शन किया है.

Advertisement

दरअसल भिंड सांसद और केंद्रीय परिवहन मंत्री की मरी हुई नैतिकता और संवेदना को जागने के लिए जिले के लोगों को मजबूरन शव यात्रा निकालनी पड़ी है. क्योंकि भिण्ड ग्वालियर इटावा हाइवे एनएच 719 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. जिसमे कई लोग काल के गाल में समा रहे है. अभी पिछले एक हफ्ते में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की इस हाइवे पर मौत हो चुकी है। बाबजूद इसके सरकार के नुमाइंदों के कानों में जूं तक रेंगी हो।हालांकि भिण्ड में सांसद का यह पहली बार विरोध नही हो रहा है. इससे पहले भी लोगों के द्वारा उनका विरोध किया जा चुका है. लेकिन अब लोग खुलकर सड़कों पर उतरने लगे है.

मुख्य वजह

इसकी मुख्य वजह यही है कि लगातार जिलेवासियों के द्वारा भिण्ड ग्वालियर इटावा हाइवे को सिक्स लाइन में परिवर्तित करने की मांग की जा रही थी. लेकिन सांसद के द्वारा इस को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया गया. जिस कारण अब लोगों का आक्रोश और ज्यादा फूटने लगा है. जबकि सांसद ने तीन बार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी की. लेकिन यह मुलाकात फ़ोटो सेशन तक ही सीमित रह गई. क्योंकि धरातल पर कोई ठोस काम नही दिखा. अगर कार्य किया गया होता तो आज इस हाइवे पर इतने लोगों की मौत नही होती है. लोग तो अब यह भी कहने लगे कि साहब इतना तो उस जमाने मे डाकुओं से डर नही लगता था. जितना अब इस हाइवे पर चलने में लगता है, इसीलिए यह हाइवे को मौत का हाइवे कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी.

Advertisements