Madhya Pradesh: भिण्ड शहर में लगातार हो रही फायरिंग की घटना थमने का नाम नही ले रही है. जिस बजह से अब शहर के लोग दहशत बने हुए है. आज एक फिर शुक्रवार के रोज एमजेएस कॉलेज के प्राचार्य पर अज्ञात आरोपी युवक ने हमला कर उन पर फायरिंग कर दी. जिसमे वह बाल बाल बच गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लेकिन इस मामले को अभी संदिग्ध मानकर चल रही है, दरअसल एमजेएस कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश शर्मा पर हुई फायरिंग को लेकर उन्होंने एक कर्मचारी पर आरोप लगाया है, कि उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए प्राचार्य राम अवधेश शर्मा ने बताया है कि, जनभागीदारी समिति के द्वारा कुछ कर्मचारी की भर्ती होनी थी. उसको लेकर एक भृत्य ने इसकी गोपनीयता भंग करते हुए लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया जिस पर प्राचार्य ने शिकंजा कस दिया. इस बात को लेकर कर्मचारी ने प्राचार्य को धमकी भी दे डाली. और अब आज अज्ञात लोगों के द्वारा प्राचार्य पर हमला कर की गई फायरिंग में वह बाल बाल बच गए। गोली उनके मोबाइल को छू कर निकल गई जिससे टच खराब हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और डीएसपी दीपक तोमर पहुंचे. और मामले को समझा कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला तो कैमरे बंद मिले. पुलिस ने डीवीआर को जप्त कर लिया है.
हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को फिलहाल संदिग्ध मानकर चल रही है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है.