दमोह महिला अपने ससुर के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी, तभी दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसका पीछा कर हार झपट लिया और फरार हो गए. हार की कीमत लगभग सवा लाख रुपये बताई गई है.
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर चलती बाइक पर एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने का हार छीन लिया। महिला रविवार की शाम अपने ससुर के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी. तभी बाइक सवार चार युवकों ने पीछे से महिला के गले से सोने का हार छीन लिया और तेंदूखेड़ा की ओर भाग निकले. महिला अपने ससुर के साथ थाने पहुंची जहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बमोरी गांव निवासी प्रहलाद सिंह लोधी अपनी बहू को लेने उसके मायके बरखेड़ा गांव गए हुए थे। रविवार की शाम जब वह बहू को लेकर लौट रहे थे. तभी वन विभाग के डिपो के नजदीक दो बाइक से आए चार बदमाशों ने उनकी बहू के गले से सोने का हार झपटकर छीन लिया और तेंदूखेड़ा की ओर भाग गए. वहीं महिला कौशल्या बाई लोधी ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर अपने मायके बरखेड़ा गई हुई थी. रविवार को उसके ससुर लेने आए थे. वह बाइक से ससुर के साथ जा रही थी तभी आरोपियों ने सांगा गांव से उसका पीछा किया और डिपो के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक ससुर की बाइक के आगे आ गए और पीछे आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उसके गले से सोने का हार छीन लिया. हार की कीमत करीब सवा लाख रूपए है.घटना के बाद आरोपी तेंदूखेड़ा की ओर भाग गए। इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी और परिजनों ने तेंदूखेड़ा थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई.
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नितेश जैन का कहना है कि अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान हो सके.