रीवा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 35 वर्षीय नेहा सिंह की उनके घर में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरा इलाका सदमे में है. नेहा अपने दो बच्चों के साथ रहती थीं, जबकि उनके पति राघवेंद्र सिंह सीधी जिले में एक शराब कंपनी में कैशियर के तौर पर काम करते हैं.
दोपहर लगभग 2:30 बजे, जब नेहा का 14 वर्षीय बेटा स्कूल से घर लौटा, तो उसके सामने एक ऐसा खौफनाक दृश्य था, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगा. उसकी मां खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थीं. बेटे की चीख सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. देखते ही देखते, गांव में हड़कंप मच गया और मातम का माहौल छा गया.
सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला के सिर पर किसी भारी और डंडेनुमा वस्तु से हमला किया गया था, जिससे उनके सिर पर गहरे घाव थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह वारदात लूट के इरादे से नहीं की गई है, बल्कि इसके पीछे कोई अन्य कारण हो सकता है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गांव वालों के मुताबिक, नेहा का स्वभाव शांत और मिलनसार था. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हर कोई स्तब्ध है. इस घटना ने दो मासूम बच्चों से उनकी मां का साया छीन लिया है, जिससे उनकी जिंदगी में एक पल में ही उदासी छा गई है.