Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले के सारंगपुर में चोरों ने शुक्रवार रात्रि को घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। चोर बुजुर्ग महिला के एक कान की सोने की झुमकी भी ले गए बाकी आभूषण दूसरे कान की झुमकी , पायल सहित कमरे में रखे नगदी 50 हजार और अन्य आभूषण सुरक्षित मिले. कान के झुमकी छीनने के दौरान कान फट गया जिससे खून निकला खून भी सूख गया था.
बुजुर्ग महिला रतलाम जिले के जावरा में पदस्थ सिविल जज शिवानी राठौर की नानी थी सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गई। महिला मकान में अकेली रहती थी उनके तीन पुत्र है जो इसी शहर में अलग रहते है । उनके सबसे छोटे पुत्र गोपाल राठौर ने बताया कि उनकी माता जी हमारे पैतृक मकान में अलग रहती थी, सूचना मिलते ही सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा तत्काल मौके पर पहुंची. और पुलिस जांच में जुट गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद करीब 4 बजे सारंगपुर पहुंचे राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने घटनास्थल पर 1 घंटे तक बारीकी से परीक्षण किया और जांच पड़ताल की आसपास के सीसीटीवी फुटज जप्त किए गए.
सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा बताया कि रात्रि को घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सावित्री बाई राठौर उम्र 75 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर दी और महिला के कान में लगी सोने की झुमकी ले गए। झुमकी छीलने के दौरान महिला का कान भी फट गया जिसमें से खून निकला था वह भी सुख गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की घटना कितने घंटे पहले की है ।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला चोरी का तो नहीं लग रहा है, क्योंकि महिला के एक कान की झुमकी ले गए हे बाकी आभूषण , दूसरे कान की झुमकी और अन्य आभूषण एवं कमरे में रखे 50 हजार नगदी सहित अन्य आभूषण सुरक्षित पाए गए। जांच के लिए एफ एस एल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स ने सैंपल कलेक्ट किए। विशेष जांच दल घटना की छानबीन कर रहा है। बारीकी से जांच की जा रही है जांच में जो भी सच्चाई होगी सामने आएगी.
बोले पुलिस अधीक्षक
सारंगपुर में आज जो हत्या का मामला सामने आया है उसमें हमारे द्वारा बारिकी से जांच की जा रही है। हर पहलू को देखकर सूक्ष्मता से जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शीघ्र ही हत्यारों को पकड़कर मामले का खुलासा करेंगे.
आदित्य मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ –