मध्य प्रदेश: देश मे महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है और महिलाओं को समृद्ध बनाने के साथ ताकतवर सक्षम बनाने की मुहिम भी चल रही है इस बीच इस वर्ग के सक्षम होने की कई खबरे भी अक्सर सामने आ रही है, इस बीच एमपी के दमोह से एक खबर है जहाँ ग्रामीण परिवेश की एक महिला का वीडियो सामने आया है जिसने अपने साथ हुई बदसलूकी का फैसला आन द स्पॉट कर दिया और इस फैसले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मन नही भरा तो चपल्लों से धुनाई
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के जैन मंदिर के सामने एक महिला ने एक युवक की जमकर धुनाई की, बिना डर भय के महिला ने युवक को जी भर के पीटा पहले थप्पड़ फिर लातें और जब मन नही भरा तो चप्पलो से धुनाई की.
महिला ने ऐसा क्यों किया?
दरअसल महिला ने ये सब तब किया जब एक मनचले ने उसे बीच बाजार छेड़ा महिला ने विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की और अपने साथ हुई बदसलूकी को महिला बर्दास्त नही कर पाई और उसने “आन द स्पॉट” मनचले को सबक सिखा डाला.