Madhya Pradesh: टीकर-परसवारा के जंगल में मिला महिला का कंकाल, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Madhya Pradesh: बुधवार को कटनी जिला के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर-परसवारा के जंगल में एक 50 वर्षीय महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई.

Advertisement

ख़बर मिलते ही एसडीओपी वीरेंद्र धार्वे, थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शर्मा पुलिस अमले के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कंकाल के अवशेष एकत्र कराए गए.

मौके पर मौजूद गांजर निवासी गुप्ता परिवार ने मृतक की शिनाख्त सोमती बाई गुप्ता पति सोहन लाल गुप्ता के रूप में की है. मृतका के पति सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और 11 अप्रैल से अचानक लापता थी। परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कैमोर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा महिला की पातासाजी की जा रही थी तो वहीं परिजन भी लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। खोजते खोजते बुधवार को परिजन टीकर-परसवारा के जंगल में पहुंचे जहां नरकंकाल पाया गया। कंकाल के पास मौजूद चूड़ियों और कपड़ों से मृतिका की शिनाख्त सोमती बाई गुप्ता के रूप में परिजनों ने की.

एसडीओपी वीरेंद्र धार्वे ने बताया कि कंकाल के अवशेष एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पतालविजयराघवगढ़ भेजा गया प्रथम दृष्टया महिला की मौत किसी विषैले जीव जंतुओं के काटने से होने की संभावना है महिला के हत्या होने जैसे कोई भी तथ्य नहीं मिले। पुलिस द्वारा मामले कि विवेचना गंभीरता से की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही महिला के मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा.

Advertisements