रीवा: करहिया मंडी में शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है, एक हफ्ते से चल रहे इस धरने में महिलाएं प्रशासन से दुकान को जल्द से जल्द हटाने की मांग कर रही हैं.
महिलाओं का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से विनम्र निवेदन और आवेदन किया है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उन्होंने आशंका जताई कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की, तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
महिलाओं ने कहा कि उनकी एकमात्र कानूनी मांग है कि घनी आबादी वाले इलाके और एकमात्र कच्चे रास्ते से शराब की दुकान को हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाली लड़कियों और महिलाओं पर शराबी अभद्र टिप्पणियां करते हैं और उन्हें परेशान करते हैं, बच्चों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर शराब की दुकान है, उसके मालिक ने उन्हें धमकी दी है कि, अगर दुकान को हटाया गया तो वह उन्हें बर्बाद कर देगा.
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को प्रशासन ने आकर उनका ज्ञापन लिया था और दो हफ्ते में कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो वे साल भर धरना जारी रखेंगी.
वहीं, आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने कहा है कि, लाइसेंसधारी को दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है और जल्द ही दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा.