जसवंतनगर में नगर पालिका परिषद की हुई बैठक, 79 लाख रुपये घाटा का हुआ बजट पास, शिवपाल सिंह यादव रहे मौजूद

इटावा: जसवंतनगर में नगर पालिका परिषद की बैठक में लगभग 79 लाख रुपये का घाटा बजट पास किया गया. इस दौरान सभासदों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार पर जमकर निशाना साधा और उनकी शिकायतों का अंबार लगा दिया. अध्यक्ष ने सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद बताये, बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी उपस्थित रहे.

Advertisement

सभासद राजीव यादव ने मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा कि, नगर पालिका के लिए जो भी सामान की खरीद-फरोख्त होती है, उसमें कीमतों से अधिक का सामान खरीदा जाता है, जबकि अन्य जगहों पर कम रेट पर सामान मिलता है। उन्होंने पालिका में ट्रैक्टर चलाने के लिए जो डीजल खरीदा जाता है, वह भी अधिक पैसे खर्च किए जाते हैं। अन्य आरोपी भी लगते हुए जांच के लिए कहा। अन्य सभासदों ने अध्यक्ष पर आरोप मढे.

इस दौरान मौजूद क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नगर में सफाई व्यवस्था पर कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था अच्छी तरीके से नहीं हो रही है, हर वार्ड में कूड़े के ढेर और नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है, इससे पता चलता है कि सफाई व्यवस्था नगर पालिका की ओर से ध्वस्त है, सफाई व्यवस्था को अच्छी बनाने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज से दुरुस्त करने के लिए कहा। शिवपाल सिंह यादव पालिका की कार्यवाही से खुश नजर नहीं थे.

Advertisements