Madhya Pradesh: इंजेक्शन लगाने के बाद हुई युवक की मौत, मचा हड़कंप

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत कुड़ैनिया गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाते ही 46 वर्षीय मनोज यादव की मौत हो गई.

Advertisement

इसकी जानकारी मृतक के परिजनों ने चितरंगी थाने में की । जब वहां से उन्हें संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिला तो वह देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैढ़न पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलने की गुहार लगाने लगे । हालांकि चितरंगी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आरोप के अनुसार जांच जारी है.

पूरा मामला चितरंगी थाना के कुड़ैनिया गांव का है जहां 40 वर्षीय युवक मनोज यादव की तबीयत खराब हो गई इस दौरान वह गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा और अपना इलाज करने लगा.

इलाज करने के ही दौरान युवक को डॉक्टर ने सुई लगाई, जिसके बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर मौत हो गई, घटना की जानकारी चितरंगी पुलिस को भी दी गई। पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी.

वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि, मृतक मनोज यादव की मौत झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से लगाने के कारण हुई है, फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचे लेकिन उन्हें संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिला। जिसके बाद वह देर रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करीब एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण एवं परिजन पहुंचे.

राज्य मंत्री राधा सिंह का है विधानसभा क्षेत्र

बताया जा रहा है कि, जिस चितरंगी क्षेत्र की कुड़ैनिया में युवक मनोज यादव की मौत हुई है वह मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री राधा सिंह का क्षेत्र है हालांकि, यह पहली मर्तबा नहीं है कि जब गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हुई है.

सिंगरौली जिले में लगभग लगभग अधिकांश गांव में झोलाछाप डॉक्ट इलाज कर रहे हैं बावजूद जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई भी कड़ी कार्रवाई इन झोलाछाप डॉक्टरों को खिलाफ नहीं करते, जिसके कारण आए दिन लोगों की गलत दवाइयां से मौत हो रही है.

Advertisements