Madhya Pradesh: दमोह में जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली: 7 लोगों ने किया हमला, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

Madhya Pradesh: दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के बिला गांव में जमीनी विवाद में 7 लोगों ने एक युवक पर हमला किया, घटना पड़ोसियों के हमले में दीनदयाल को गोली लग गई, घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है, घायल की मां गुड्डीबाई पटेल ने बताया कि उनका पड़ोसियों से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। आरोपी घांसू, रवि, प्रदीप, जीतू, दयाराम, पवन और उनके जीजा हथियार लेकर आए। उन्होंने उनके बेटे पर हमला किया और गोली चला दी.

Advertisement

7 लोगों पर हमला करने का लगाया आरोप

थाना प्रभारी सुशांत पुरोहित ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए थे, घायल ने 7 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने बताया कि, दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुके हैं, यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिन लोगों के खिलाफ सबूत मिलेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

बता दें यह घटना की है जहा जमीनी विवाद में युवक को 7 लोगों ने हमला कर दिया घायल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Advertisements