Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश का अजब-गजब का शहर यूं ही नहीं कहा जाता, मुर्गियों के साथ किया ऐसा काम, सोच में पड़ जाएंगे आप

मध्य प्रदेश : जबलपुर को अजब-गजब का शहर यूं ही नहीं कहा जाता है, क्योंकि यहां अक्सर हैरान कर देने बाले मामले सामने आते है, जहा पहले गुलाब जामुन, फिर नमक चोरी के बाद एक ऐसा ही मामला जबलपुर के बरेला क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक अज्ञात चोर ने पोल्ट्री फार्म में सेंध लगाकर, न सिर्फ मुर्गी चुराई, बल्कि जाते-जाते काउंटर में रखे तेल, मसाले और कैश पर भी हाथ साफ कर दिया.

 

यह पूरी घटना बरेला बाईपास रोड स्थित एक पोल्ट्री प्रोडक्ट दुकान की है. फिलहाल दुकान संचालक की शिकायत पर बरेला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

घटना जबलपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर बरेला बाईपास के पास स्थित अजीत कुशवाहा के पोल्ट्री फार्म की है.करीब तीन दिन पहले, अजीत कुशवाहा जब फॉर्म बंद कर घर चले गए थे, उसी रात अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे से लोहे की जाली काटी और फॉर्म में घुसकर मुर्गियां, तेल, मसाले और नकदी चुरा ली। चोर की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

अजीत कुशवाहा का कहना है कि इससे पहले भी दो बार उनके पोल्ट्री फार्म में चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

 

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बड़ी चालाकी से पहले जाली काटता है, फिर अंदर घुसकर तीन से चार मुर्गियों को पकड़ता है और जाते-जाते काउंटर में रखे तेल, मसाले और नकदी भी साथ ले जाता है.पोल्ट्री संचालक ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए, क्योंकि वह लगातार आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है.

 

मुर्गी चोरी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बरेला थाना पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.उन्होंने बरेला थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए.

Advertisements
Advertisement