‘इतनी रोक-टोक पसंद नहीं’… पति प्रेमी से मिलने नहीं देता था, प्यार में पागल पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटा

बिहार के औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र में रहनी वाली एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. दरअसल, महिला का किसी अन्य शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी के चलते महिला ने अपने सुहाग को अपने हाथों उजाड़ लिया. प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने अपने ही सुहाग की हत्या कर दी. इस घटना में पत्नी का साथ उसके प्रेमी ने भी दिया. घटना के सामने आने के बाद पूरा इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव के निवासी भगवान भूइयां ने कहा कि उनकी भाभी का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले विजय राम नाम के व्यक्ति से चल रहा था. जब भगवान के भाई को इस बात की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया. भगवान भूइयां ने बताया कि उसकी भाभी ने उसके भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पत्नी ने इस पूरी घटना को धोखे से अंजाम दिया.

पति की हत्या के बाद महिला फरार

महिला अपने पति को किसी काम के बहाना से अपने साथ सूनसान जगह पर ले गई. इसके बाद वह अपने पति को लेकर गांव के बाहर गई और वहीं पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के ऊपर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी फरार हैं. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. परिजनों ने बताया कि बेटे की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध करना पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया और कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी.

Advertisements