हरदा में 4 लाख की अवैध शराब के साथ माफिया गिरफ्तार, गुप्त बेसमेंट में छिपा रखा था माल

हरदा। सिराली थाना पुलिस ने रविवार की रात अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसमें आरोपी के घर की किचन के पास बने गुप्त तलघर में से 4 लाख रुपये की कीमत की 75 पेटी अवैध शराब जब्त की है।

Advertisement

सिराली थाना पुलिस ने रविवार दर रात गहाल गांव में छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से शराब माफिया रज्जाक मुसलमान और डिलीवरी मैन शुभम लुनिया को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित शेख असलम और एक अन्य आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ने टिमरनी थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे से ट्रक में रखी 24 लाख रुपये की शराब जब्त की थी।

तलघर में छुपाकर रखी थी शराब

थाना प्रभारी संदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रज्जाक के घर पर दबिश दी, जहां किचन में गैस सिलेंडर के पीछे एक गुप्त तलघर में शराब छिपाई गई थी। सिराली थाना पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी यादव ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में एसआइ गोपाल प्रसाद पाल, एएसआइ जितेंद्र सिंह राजपूत समेत कई पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी

Advertisements