Vayam Bharat

माफिया का प्रॉपर्टी खेल 3: SC को मोहरा बनाकर सरकारी जमीन कब्जाने की साजिश! 

सीतापुर: महमूदाबाद की पुरानी बाजार में एक SC को जमीन की उचित कीमत ना देकर माफिया सलाहुद्दीन और हसन ने 742 गाटा का भी बैनामा नहीं कराया.हालांकि इस जमीन का विक्रय के लिए करार नामा जरूर बनवा लिया गया. ताकि SC को सामने कर सरकार की जमीन बेची जा सके.मामला सामने आने के बाद एक के बाद एक परते खुलती जा रहीं हैं.

Advertisement

शिकायतकर्ता अब्दुल सद्दाम के मुताबिक माफियाओं ने सरकारी गाटा 556 की तकरीब 10 बीघा जमीन पर लोगों से 742 गाटा बताकर जमीन बेचकर उन्हें कब्जा दिला दिया है.ऐसे में कई लोग अब इस जमीन पर मकान का निर्माण भी करा चुके हैं.सद्दाम ने बताया माफिया इस खेल में खुद सुरक्षित रहें. इसके लिए सभी कोशिशें भी कर चुके हैं.ताकि इनपर कार्रवाई न हो.

फिलहाल इस बार एसडीएम शिखा शुक्ला ने मामले की जांच विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से कराती हैं तो इस खेल की सभी परतें भी खुलती जा रहीं है.

नहीं दे पाए बैनामे के कागज 

शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार अनिल कुमार और लेखपाल सुशील ने मौके पर पहुंचकर निर्माण करने वाले लोगों से जमीन के बैनामे के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सके.

माफियाओं की भागदौड़ शुरू 

खबरों के सिलसिले के बाद शुरू हुई कार्रवाई के बाद माफियाओं की भागदौड़ भी शुरू हो गई.माफिया टीम को हर बार की भांति अपने पक्ष में रिपोर्ट देने की कोशिश में हैं.हालांकि इस बार जांच लंबी ही चलेगी.ये तय है.

Advertisements