सीधी : जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक दुर्लभ और भावुक कर देने वाला नजारा सामने आया है. जंगल के बीचों-बीच बाघिन T28 अपने चार नन्हे बच्चों के साथ आराम फरमाती दिखीं. मां और बच्चों के इस अनमोल पल को धर्मेंद्र भूर्तिया ने अपनी कैमरे में कैद कर लिया.यह वीडियो उन्होंने सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना इवनिंग टाइगर सफारी के दौरान घटी, जब पर्यटक जंगल की शांति में लीन थे. तभी सामने से बाघिन T28 अपने चार शावकों के साथ प्रकट हुई. कैमरे में कैद यह दृश्य जंगल की उस अनकही कहानी को बयां करता है, जिसमें एक मां अपने बच्चों के साथ प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिता रही है.
संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि T28 और उसके बच्चों का दीदार अब आसानी से हो रहा है, जिसके चलते पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. हालांकि वीडियो कब का और रिजर्व के किस विशेष क्षेत्र का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
T28 से जुड़ी रोचक जानकारी:
बाघिन T28, संजय टाइगर रिजर्व की सबसे चर्चित बाघिनों में से एक है. अपने आक्रामक स्वभाव और इलाके पर मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, T28 का इलाका रिजर्व के मध्यवर्ती और पश्चिमी हिस्से तक फैला हुआ है. वह अब तक कई बार शावकों को जन्म दे चुकी है और उनकी सफल परवरिश के चलते उसे “सुपर मॉम” की उपाधि भी दी गई है.
इस शानदार दृश्य ने न केवल वन्यजीव प्रेमियों का दिल जीत लिया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि संजय टाइगर रिजर्व में बाघ संरक्षण के प्रयास रंग ला रहे हैं.