Left Banner
Right Banner

मैहर में मैजिक-वैन ने लोगों को रौंदा, महिला की मौत: दुल्हन लेकर लौट रही वैन से हादसा…

मैहर: मैहर में बुधवार देर रात ताला-मुकुंदपुर रोड पर एक मैजिक वैन ने लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक किशोरी समेत अन्य घायल हो गए. वैन दुल्हन लेकर लौट रही थी.

घटना अमरपाटन की ओर लौटते समय हुई. मैजिक वैन ने पहले छैराहा गेट के सामने पैदल जा रही वंदना पटेल (15) निवासी छैराहा, को टक्कर मार दी. वंदना दुर्गा झांकी देखकर लौट रही थी और गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद बेकाबू हुई मैजिक वेन ने ग्राम इटमा कोठार न्यू कॉलोनी के पास सड़क किनारे बैठी कौशल्या साकेत (पत्नी रामसिया साकेत, निवासी इटमा कोठार) को रौंद दिया. कौशल्या साकेत की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मैजिक वेन सड़क किनारे जा घुसी और उसका चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका, घायलों और चालक को तत्काल सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और वाहन का पीछा भी किया. पुलिस ने मैजिक वेन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा नादन टोला के पास बताया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement