गुजरात के सूरत से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव हुआ है. इस ट्रेन में ज्यादातर यात्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. ट्रेन सूरत से निकलकर जब महाराष्ट्र के जलगांव से गुजर रही थी उसी वक्त ट्रेन शीशों पर पत्थर फेंके गए. पथराव में एसी कोच का शीशा टूट गया जिसकी वजह से ट्रेन में कांच बिखर गया. कोच में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर इस पूरी घटना की जानकारी दी है. वहीं रेलवे से पूरे मामले की शिकायत भी की है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार को दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट की है. जब डीएससीआर/बीएसएल को यह मैसेज मिला था कि ट्रेन नंबर 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 के बर्थ नंबर 33-39 के पास बने शीशे पर पत्थर फेंका गया. जिसकी वजह से खिड़की पर लगा शीशा टूट गया. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी. सीटीआई/एसटी सोहनलाल ने बताया कि जैसे ही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस जलगांव स्टेशन से रवाना हुई तो आउटर पर किसी ने खिड़की पर पत्थर मार दिया.
सोहनलाल ने बताया कि 20-22 साल के लड़के ने शीशे पर पत्थर मारा था जिसकी वजह से खिड़की का कांच टूट गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. इस मामले में भुसावल स्टेशन पर उप निरीक्षक एनके सिंह ट्रेन को अटेंड किया और डिप्टी सीटीआई का बयान दर्ज किया. इस संबंध में मेमो जारी किया गया है. जहां पर पथराव किया गया उस जगह का निरीक्षक जलगांव और उप निरीक्षक मनोज सोनी ने अटेंड किया.
नहीं मिली कोई जानकारी
मौके पर पहुंचे निरीक्षक जलगांव और अन्य अधिकारियों की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. शख्स पत्थरबाजी को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया होगा. इस मामले में शाम करीब 5 बजे रेलवे अधिकारियों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आरपीएफ थाना जलगांव में मामला दर्ज कराया है. इसकी जांच फिलहाल उप निरीक्षक मनोज सोनी को सौंपी गई है.