Vayam Bharat

महाकुंभ स्पेशल: खाली बसें प्रयागराज रवाना, दिल्ली-आगरा रूट पर घंटों इंतजार कर रहे यात्री

हाथरस: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए हाथरस डिपो से 20 बसों को रवाना कर दिया गया.हालांकि, इन बसों को सवारियों की कमी के कारण खाली भेजा गया.इससे दिल्ली, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ जैसे प्रमुख राजमार्गों पर यात्री घंटों बसों का इंतजार करते रहे और खचाखच भरी बसों में सवार होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

महाकुंभ के लिए हाथरस डिपो को कुल 64 बसों की रवानगी का आदेश परिवहन निगम मुख्यालय से मिला है.मंगलवार को 20 बसों की शुरुआत की गई और ये बसें आगरा होते हुए प्रयागराज रवाना की गईं.हालांकि, सवारियों की कमी के कारण इन बसों को बीच-बीच में आधे घंटे के अंतराल पर रवाना किया गया.

हाथरस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इरफान अहमद ने बताया कि बसों को रवाना करने में सवारियों की कमी के कारण थोड़ी दिक्कतें आईं, लेकिन जो भी सवारियां मिल रही हैं, उन्हें लेकर बसों को भेजा जा रहा है.उन्होंने यह भी बताया कि बसों की रवानगी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा.

इस बीच, बसों की रवानगी से दिल्ली, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और बरेली जैसे प्रमुख मार्गों पर यात्री परेशान रहे इन मार्गों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए घंटों परेशान होते रहे. खासकर सहालग के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे पहले से ही भरी हुई बसों में यात्रियों को चढ़ने में कठिनाई हुई.

कुंभ मेला अगले एक महीने तक जारी रहेगा, ऐसे में यात्री अगले एक महीने तक इन समस्याओं से जूझ सकते हैं, जब तक कि बसों की संख्या और व्यवस्था में सुधार नहीं होता.

Advertisements