बलरामपुर पुलिस से जुड़े महादेव सट्टा एप के तार:पीड़ित बोला- काम छोड़ा तो उठवा देने की धमकी दी; कॉन्स्टेबल पर जमीन कब्जा-धमकी-वसूली के आरोप

छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव सट्टा ऐप के तार अब बलरामपुर पुलिस से जुड़ गए है। अंबिकापुर में पोस्टेड रहे कॉन्स्टेबल पर एप के संचालन का आरोप लगा है। सट्टे के कारोबार से जुड़े सटोरिए सत्यम केसरी ने एक वीडियो जारी कर पीड़ित होने का दावा किया है।

Advertisement

वीडियो में सत्यम ने कहा कि, महादेव सट्टा ऐप का संचालन अंबिकापुर में कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह करवा रहा था। साल 2023 में प्रवीण सिंह ने उसे इस कारोबार से जोड़ा था। एक महीने में आरक्षक को 48 लाख मुनाफा पहुंचाया।

कारोबार में कई नामी सटोरिए शामिल थे। जब डरकर सत्यम ने काम छोड़ने को कहा तो कॉन्स्टेबल प्रवीण ने उसे धमकी दी कि उसकी पहुंच आईजी, एसपी और दुबई तक है। अगर काम नहीं करोगे तो उठवा दूंगा, फंसा दूंगा। बता दें कि आरक्षक पर जमीन पर कब्जे की कोशिश, धमकी और अवैध वसूली के भी आरोप लग चुके है।

आरक्षक प्रवीण सिंह पर कई आरोप लगे

जिस आरक्षक प्रवीण सिंह पर महादेव सट्टा ऐप चलाने का आरोप है, उसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हुई थीं। साल 2020 से साल 2023 तक प्रवीण सिंह अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में पोस्टेड था। उसके खिलाफ 6 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थी।

आरक्षक पर जमीन पर कब्जे की कोशिश, धमकी और अवैध वसूली के आरोप लगे थे। लगातार शिकायतों के बाद आरक्षक प्रवीण सिंह का सरगुजा आईजी ने बलरामपुर में ट्रांसफर कर दिया था। प्रवीण सिंह वर्तमान में बलरामपुर जिले में पोस्टेड है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह ने स्वयं को गंभीर रूप से बीमार बता बलरामपुर हॉस्पिटल से अंबिकापुर रेफर करा लिया है। जहां उसका इलाज कहां चल रहा है, वह किसी बिमारी का बहाना बनाया यह अभी स्पष्ट नहीं है।

सटोरियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

सट्टा से जुड़े सत्यम केसरी का वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा पुलिस अब सटोरियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। वीडियो में जिस अमित मिश्रा उर्फ पहलू का नाम सत्यम ने लिया है, वह एक हफ्ते पहले सट्टा के बड़े कारोबार के संचालन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सरगुजा में 13 मई को पुलिस ने स्काई एक्सचेंज के माध्यम से करोड़ों की सट्टापट्टी पकड़ी थी। इसमें दीप सिन्हा, अमित मिश्रा सहित अन्य बड़े सटोरियों का नाम आया है।

यह कार्रवाई तब हो सकी थी, जब तत्कालीन एसपी ने अंबिकापुर कोतवाली पुलिस सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों की जानकारी के बिना अंबिकापुर CSP रोहित शाह (IPS) की टीम से छापा मरवाया था।

सट्टा का कनेक्शन पुलिस से जुड़ने के नए आरोपों के बाद पुलिस फरार कुख्यात दीप सिन्हा सहित अन्य सटोरियों की भी तलाश में जुट गई है।

आईजी ने एसपी को दिया जांच का आदेश

सरगुजा आईजी ने महादेव सट्टा ऐप के कारोबार से कॉन्स्टेबल के कनेक्शन की जांच का आदेश एसपी को दिया है। आईजी झा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है।

एसपी को जांच कर आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। वर्तमान में आरोप की जांच कर रहे हैं, इसलिए सत्यता के संबंध में कुछ कहना उचित नहीं होगा।

 

Advertisements