महादेव सट्टा मामले में CBI ने गुरुवार को एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के राजनांदगांव और डोंगरगांव स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। राजनांदगांव की सनसिटी कॉलोनी में स्थित मकान में सुबह 9 बजे CBI टीम पहुंची। अभिषेक माहेश्वरी और उनका परिवार भी मौके पर आए।
बुधवार को भी CBI अधिकारी सनसिटी स्थित मकान पहुंचे थे। परिवार के घर पर न होने के कारण घर को सील कर दिया गया था। डोंगरगांव में एएसपी माहेश्वरी के पैतृक निवास के साथ-साथ उनके मेडिकल स्टोर, किराना दुकान और श्रृंगार सदन की भी जांच की गई।
बड़े अधिकारियों तक पैसा पहुंचाने का आरोप
जांच एजेंसी के मुताबिक, रायपुर में पोस्टिंग के दौरान एएसपी माहेश्वरी पर बड़े अधिकारियों तक प्रोटेक्शन मनी पहुंचाने का आरोप है।
दोपहर 1:00 बजे तक CBI के अधिकारी सन सिटी स्थित मकान की जांच पड़ताल करने के बाद इनोवा कार से चले गए। घर से क्या-क्या बरामद किया गया है, इसकी जानकारी नहीं है।