बिहार : समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत बेझाडीह तथा लगुनिया सूर्यकंठ में स्टॉल लगा कर “माई बहिन मान योजना” का प्रचार-प्रसार किया गया.अपने संबोधन के क्रम में स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के सत्ता में आने पर ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाएंगे.
साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1500 रुपये , 200 यूनिट बिजली मुफ्त तथा रसोई गैस 500 रुपये में दिए जाएंगे.उन्होंने कहा कि राजद सदैव सामाजिक न्याय तथा कौमी एकता की प्रतीक रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम तथा हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेन्द्र राम ने कहा कि माई बहिन मान योजना से महिला समृद्ध होगी.
वह सुखी होगी तो परिवार खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपए हस्तांतरण किए जाएंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा संचालन राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने की मौके पर सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम.
हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, वरीय नेता प्रोफेसर कमलेश राय, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, पान-चौपाल संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश चौपाल, राजद नेता रामसागर राय, संदीप सरकार, ओमप्रकाश यादव, गया राम, रामदयाल पासवान, रामसागर सहनी, अरविंद सहनी, विनोद पासवान आदि मौजूद थे .