Vayam Bharat

Mahakumbh 2025: गूगल सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही पुष्प वर्षा

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ के मौके पर Google ने इंडिया सर्च में एक ख़ास इफेक्ट ऐड किया है. गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको फ़्लोरल एनिमेशन देखने को मिलेगा. ये गूगल का Easter Egg है जो कंपनी ख़ास मौकों अपने होम पेज पर ऐक्टिवेट करती है. ये कीवर्ड बेस्ड एनिमेशन होते हैं जिसे खास कीवर्ड्स के लिए असाइन किया गया होता है.

Advertisement

Mahakumbh शुरू हो चुका है और आप अगर Google पर Mahakumbh 2025 लिख कर सर्च करेंगे तो एक खास इफेक्ट दिखेगा. पूरे गूगल होम पेज पर फूलों की बारिश होती दिखेगी.

गौरतलब है कि Google पर Mahakumbh 2025 टॉप ट्रेडिंग कीवर्ड्स में से एक है. लोग गूगल पर लगातार Mahakumbh 2025 के बारे में जानकारियां सर्च कर रहे हैं.

मोबाइल पर भी Google ऐप में जा कर Mahakumbh टाइप करते ही फ़ोन की स्क्रीन पिंक रोज़ पेटल्स से भर जाती है. मोबाइल में आपको तीन ऑप्शन्स भी दिखते हैं. पिंक कलर्स के तीन आइकॉन्स फ़ोन के राइट बॉटम में दिखते हैं. डेस्कटॉप पर भी बॉटम में आपको ऐसे ही आइकॉन दिखेंगे. अगर खुद से फ्लोरल एनिमेशन नहीं दिख रहा तो बॉटम आइकॉन को टैप कर सकते हैं.

फोन में आप चाहें तो X आइकॉन सेलेक्ट करके एनिमेशन रोक सकते हैं. इसके बाद सेलेब्रेशन का आइकॉन है जिसे टैप करते ही फिर से पूरी स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाती है. इसके बॉटम में Share का आइकॉन है. इसे टैप करके आप ये किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

किसी कॉन्टैक्ट को शेयर करते ही उन्हें गूगल का एक लिंक मिलता है. जैसे ही यूजर इस पर क्लिक करता है Google उसे Mahakumbh Mela के कीवर्ड पर रीडायरेक्ट् कर देता है, और Google का पिंक रोज़ एनिमेशन ऐक्टिवेट हो जाता है.

गूगल ने Mahakumbh 2025 के मौके पर Visual Summary भी तैयार किया है. गूगल पर Mahakumbh 2025 सर्च करते ही पिंक रोज़ एनिमेशन के साथ पहले नंबर पर विजुअल समरी का ऑप्शन दिखता है. यहां सभी जानकारी के साथ Wikipedia लिंक किया गया है जो यूजर्स को रीडायरेक्ट करके Wiki वेबसाइट पर ले जाता है जहां Mahakumbh से जुड़ी जरूरी जानकारियां लिखी हुई हैं.

इस विजुअल समरी में महाकुंभ से जुड़ी जरूरी जानकारियां दिखती हैं. इनमे हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी सर्विसेज, कुंभ मैप, कुंभ ऐप और रेलवे स्टेशन्स की जानकारी दी गई है.

 

Advertisements