Vayam Bharat

महाकुंभ: प्रयागराज में पांच दिन रहेगा नो व्हीकल ज़ोन, 4 किमी तक पैदल चलना होगा..

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं. इसमें ट्रैफिक व्यवस्था सबसे अहम है. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पांच दिनों नो व्हीकल जोन रहेगा यानी पांच दिन प्रयागराज में कोई गाड़ी मेला क्षेत्र में नहीं चलेगी.

Advertisement

दूसरे शहर से आने वाली गाड़ियों को भी शहर के बाहर ही पार्किंग एरिया में ही रोक दिया जाएगा. इसके बाद पार्किंग एरिया से आगे श्रद्धालुओं को शटल सर्विस की बसों से मेले में पहुंचने में मदद मिलेगी. नो व्हीकल जोन एरिया 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान के वक्त 5 दिनों तक शहर में लागू रहेगा. ये पांच दिन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगे, जब मेला क्षेत्र में कोई भी गाड़ी नहीं जाएगी.

24 सैटेलाइट पार्किंग एरिया

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौनी अमावस्या के साथ-साथ और भी चार स्नान पर्वों के दौरान भी 3 दिन प्रयागराज में मेला क्षेत्र के अंदर नो व्हीकल जोन रहेगा. यातायात व्यवस्था के बारे में बात करते हुए भानु भास्कर ने आगे बताया कि मेला क्षेत्र के आसपास 24 सैटेलाइट पार्किंग बनाई गई हैं, जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इस ढंग से व्यवस्था की गई है कि जिधर से भी श्रद्धालु शहर में प्रवेश करेंगे. उसी ओर बनाए गए स्नान घाट पर स्नान कर पाएंगे.

ज्यादा पैदल चलना पड़ेगा

आमतौर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. वहीं इस पर्व के दौरान स्नान के लिए सभी श्रद्धालुओं को 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा. यही नहीं स्नान के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद में यहां से कोई ट्रेन भी नहीं चलेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गईं शटल सर्विस की सभी बसें सिविल लाइंस बस अड्डे से निकलेंगी. ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उसके लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए गए हैं, जिससे की एंबुलेंस को सुरक्षित निकाला जा सकेगा.

Advertisements