Left Banner
Right Banner

वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ’, मौलाना बरेलवी के बयान पर भड़की VHP, बोली- गजवा ए हिंद का सपना

प्रयागराज के महाकुंभ से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान दिया है कि महाकुंभ की जगह पर 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है. इस बयान के बाद VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “जैसे जैसे महाकुम्भ की तिथि की डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नमाजवादी पार्टी और नमाजवादी गैंग के पैरों तले जमीन निकली जा रही है. जब इस्लाम नहीं था तबसे प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है ,ऐसे बयानों से वक्फ बोर्ड की भी कलई खुल गई है.”

उन्होंने कहा, “विश्व के सबसे बड़े महाकुम्भ पर भी उनकी गिद्ध दृष्टि लगी हुई है यह जिहादी मानसिकता के लोग हैं. मां भारती की कितनी एकड़ जमीन वक़्फ बोर्ड ने कब्जाई हुई है उससे मुक्ति पानी होगी. ऐसे मौलाना जिन्ना के रास्ते पर चल पड़े हैं. ऐसे मौलाना गजवा ए हिन्द का सपना पाले बैठे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी भी पूरा नहीं होगा.”

वक्फ बोर्ड की सारी जमीन पर सरकार को कर लेना चाहिए कब्ज़ा: साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा ने भी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर प्रतिकिया दी है. उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड की सारी जमीन पर सरकार को कब्ज़ा कर लेना चाहिए ,वक्फ बोर्ड कानून देश की जमीनों को हड़पने का जरिया बन गया है. महाकुंभ की जमीन पर वक्फ जो दावा कर रहा है ऐसे वक्त बोर्ड की सभी जमीन सरकार की हैं और उसे कब्जे में लेना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर कर देना चाहिए. हमने अतीत में जो गलती की है अब हमें पुराने समय में की गई गलती को पुनः नहीं दोहराना चाहिए. हमने अतीत में जिन शरणार्थियों को देश में जगह दी थी उन्हीं ने देश को लूटने का काम किया था.

 

Advertisements
Advertisement