Ayodhya News: अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आज दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के बाहर प्रोटेस्ट कर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराते हुए भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की है. आज साधु संतों के साथ महंत राजू दास नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुँचे लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से उन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक लिया और उनसे प्रोटेस्ट को ख़त्म करने को कहा.
महंत राजू दास ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि भारत सरकार को आगे आकर हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. उन्होंने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया और कहा कि सरकार इन मांगो पर तत्काल विचार करे और इन मांगो पर कोई ठोस कदम सरकार उठाए.
“इस तरह की घटना का देना होगा मुंहतोड़ जवाब”
वही प्रदर्शन में शामिल साधु संतों का कहना था कि सभी हिंदुओं और ब्राह्मणों को आगे आना होगा, अपने बच्चों के भविष्य को बचाना होगा. अगर आगे नहीं आए तो बांग्लादेश जैसी तस्वीरें भारत में भी देखने को मिल सकती है. हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से प्रदर्शन ज़्यादा देर चल नहीं पाया. राजू दास ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए कहा अब हिंदू ये बर्दाश्त नहीं करेगा और इस तरह की घटनाओं का मुंहतोड़ जबाब देगा.
वहीं प्रदर्शनकारियों नें कहा कि जिस तरीक़े से महंत राजू दास बाहर निकले हैं जिस तरह से धीरेन्द्र शास्त्री सनातन को बचाने के लिए बाहर निकले है, उसी तरह सभी संतों को भी अब बाहर निकलने का वक्त आ गया है और अब उन्हें भी बाहर निकलना होगा तभी हिंदू समाज और सनातन धर्म सुरक्षित रह पायेगा.