महराजगंज: चाइनीज लहसुन पर बुलडोजर एक्शन, तस्करों में मचा हड़कंप

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से लाए जा रहे चाइनीज लहसुन पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया है, तस्करों के हौसले पस्त करने के लिए कस्टम विभाग ने 820 बोरी चाइनीज लहसुन को जमीन में दफन कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा के पास बड़ी मात्रा में चाइनीज लहसुन की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी कर 820 बोरी चाइनीज लहसुन जब्त किया. जब्त किए गए लहसुन के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया तो उसमें फंगस पाया गया. चाइनीज लहसुन को खाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

जांच रिपोर्ट आने के बाद कस्टम विभाग ने महराजगंज के नौतनवां डंपिंग यार्ड में जब्त किए गए चाइनीज लहसुन को जमीन में दफन कर दिया, इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है, चाइनीज लहसुन में अक्सर कीटनाशक और रसायनों की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है, इसके अलावा, चाइनीज लहसुन में फंगस भी पाया जाता है, जो कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है. कस्टम विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं और अवैध रूप से चाइनीज लहसुन की तस्करी करने वालों को कड़ा संदेश दिया गया है, कस्टम विभाग लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कस्टम विभाग आम जनता की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है, हमारी टीम लगातार ऐसे उत्पादों पर नजर रखती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं, हम आपसे अपील करते हैं कि, आप किसी भी संदिग्ध उत्पाद को न खरीदें और तुरंत इसकी सूचना कस्टम विभाग को दें.

बाइट- वैभव सिंह, डिप्टी कमिश्नर, कस्टम

Advertisements
Advertisement