महाराणा प्रताप के वंसज अरविंद सिंह मेवाड़ हुए पंचतत्व मे विलीन, बेटे लक्ष्यराज सिंह ने दी मुखागनी

 उदयपुर:  मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का आज अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने उनको मुखाग्नि दी. अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा सुबह करीब 11 बजे सिटी पैलेस स्थित उनके आवास शंभू पैलेस से शुरू हुई जो बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट, शास्त्री सर्कल, अशोक नगर, आयड़ होते हुए उनकी पार्थिव देह को महासतिया ले जाया गया.

Advertisement

इस दौरान रास्तों पर पुष्प वर्षा की गयी. पुरे शाही लवाजमें के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी. अपने काका अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नाथद्वारा विधायक एवं पूर्व राजघाराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ भी महासतिया पहुंचे. इनके साथ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सिटी पैलेस में धूणी दर्शन को लेकर खूब विवाद हुआ था. करीब चार महीने पहले विश्वराज सिंह ने परंपरा का हवाला देते हुए धूणी पर जाने का ऐलान किया था. वहीं, लक्ष्यराज सिंह की ओर से इसका विरोध किया गया था. और विरोध इस कदर बढा की बात पत्थरबाजी तक पहूंची गयी और प्रशासन के दखल के बाद स्थिति को काबू में लिया गया. 


राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि इस घटना से मेवाड को काफी क्षति पहूंची है. अरविंद सिंह मेवाड ने उदयपुर के पर्यटन व्यवसाय को लेकर बहुत काम भी किया था. वेडिंग डेस्टीनेशन का कनसेप्ट भी अरविन्द सिंह मेवाड़ ही लेकर आये जिसका नतिजा है कि आज उदयपुर में कई बडे आयोजन हो रहे है जिसका फायदा यहां के उन लोगों को मिल रहा है जो पर्यटन व्यवसाय से जुडे है. 

Advertisements