जालना: पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक वाहन के सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कम से कम पांच अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा महाराष्ट्र के जालना जिले में जालना राजूर रोड पर तुपेवाड़ी के पास हुआ.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय चार पहिया वाहन में 12 यात्री सवार थे. ये यात्री महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर से राजूर की ओर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में वाहन कुएं में गिर गया. उन्होंने बताया कि घायलों को यहां जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, इनमें से अधिकांश यात्री भोकारड़ के निवासी हैं. जालना के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. श्रीकृष्णनाथ पंचाल और जालना के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. मृतकों की पहचान प्रहलाद महाजन, ताराबाई मालुसरे, नंदा तायडे, प्रहलाद बिटले, नारायण किसान निहाल और चंद्रभागा घुगे के रूप में हुई है. मृतकों में से एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मोटर वाहन अधिनियम (एमवीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.