महाराष्ट्र (Maharashtra) में रत्नागिरी के चिपलून तालुका के शिवनदी के पास रविवार को भारी बारिश के बीच स्थानीय लोगों ने रोड पर एक मगरमच्छ रेंगते देखा. सड़क पर रेंगता 8 फीट का मगरमच्छ देखने में भारी था. घटना से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़क पर मगरमच्छ को घूमते हुए देखा जा सकता है. रत्नागिरि जिले मगरमच्छों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक इसकी जानकारी नागरिकों द्वारा नगर परिषद और वन विभाग को बार-बार दी गई. दावा किया जाता है कि शिकायत करने के बावजूद कोई इस मामले में उपाय नहीं किया गया.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ रोड पर रेंग रहा है और लोग रुक गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहर से होकर बहने वाली शिव नदी में मगरमच्छ पाए जाते हैं. संदेह है कि भारी बारिश की वजह से मगरमच्छ नदी से बाहर आ गया होगा.
मगरमच्छों के संरक्षण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आ गया है, इसलिए अगर आए दिन मगरमच्छों के द्वारा किसी नागरिक पर हमले का खतरा बना रहता है. वीडियो आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
Watch: Crocodile Seen On Maharashtra Road
In a video captured by a traveler while sitting in a car, a reptile was seen on the road in Maharashtra coastal Ratnagiri district.#Maharashtra #Mumbai #Ratnagiri #MondayMotivation #BreakingNews #हिंदूसमाज #हिंदूधर्म pic.twitter.com/kN8lvRxJl6
— Vayam Bharat (@vayambharat) July 1, 2024
एजेंसी के मुताबिक, यह वीडियो चिपलून के चिंचनाका इलाके में एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा लगातार हो रही बारिश के बीच शूट किया गया था. वीडियो में कुछ अन्य वाहन भी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक ऑटोरिक्शा अपनी हेडलाइट जलाकर मगरमच्छ का पीछा करने की कोशिश कर रहा है.
रोड पर वाहनों के पास आया मगरमच्छ
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा है और वह रोड पर जा रहे वाहनों के पास आ जाता है. मगरमच्छ के सामने आने की वजह से रोड पर वाहन रुक जाते हैं. बता दें कि भारी बारिश होने की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है और मगरमच्छ बाहर आकर रोड पर टहलने लगते हैं.