राजश्री प्रोडक्शन्स का हिस्सा राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वर्ली स्थित ऑफिस में आग लग गई. मुंबई के वर्ली में पूनम चैम्बर बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर स्थित राजश्री एंटरटेनमेंट ऑफिस में भीषण आग लग गई जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित पूनम चैंबर नाम की बिल्डिंग में 15 दिसंबर को आग लग गई. आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू में लाने की कोशिश की गई.
ये आग इमारत की जिस दूसरी मंजिल पर लगी है, उस जगह राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है और इस आग में ऑफिस का भारी नुकसान हुआ है. ऑफिस में एडिटिंग पैनल, कम्प्यूटर्स, स्टूडियो, कैमरा जैसी कई जरूरी और एक्सपेंसिव चीजें थीं, जो इस आग की चपेट में आ गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. लेकिन इस बारे में फायर डिपार्टमेंट या पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं सिवसेना लीडर आदित्य ठाकरे भी मौके पर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो आग लगने की सूचना सुबह 11:30 के करीब मिली. जिसके पास आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं. ये इमारत 7 मंजिल की है और इसकी दूसरी मंजिल पर आग लगने की खबर सामने आई है. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि आग भयानक लगी है. मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद रही और राहत कार्य को भी जोर दिया गया. मुंबई फायर ब्रिगेड की मानें तो इस हादसे में किसी के ज्यादा घायल होने की कोई खबर नहीं है. जैसे विजुअल्स सामने आ रहे हैं फिलहाल उससे तो हालात की गंभीरता का पता चल रहा है.
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray arrived at the site of the fire in the Poonam Chambers building in Mumbai's Worli area. pic.twitter.com/I0DU8HmRte
— IANS (@ians_india) December 15, 2024
राजश्री एंटरटेनमेंट किसका है?
राजश्री एंटरटेनमेंट की बात करें तो ये राजश्री प्रोडक्शन्स के मालिक सूरज बड़जात्या के भाई रजत बड़जात्या की पत्नी नेहा बड़जात्या चलाती हैं. साल 2016 में रजत का निधन हो गया था. सूरज की तरह ही रजत भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहुत करीबी थे. राजश्री एंटरटेनमेंट दरअसल राजश्री प्रोडक्शन के कुछ जरूरी काम देखता है. इसमें एनिमेशन, वीडियो कंटेंट, या फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज समेत और भी टास्क मौजूद हैं.