देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास समंदर में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. इस घटना में नाव पर सवार सभी यात्री डूब गए. जानकारी होते ही राहत टीमों ने दूसरी नाव से मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि नाव में कुल कितने लोग सवार थे. पुलिस के मुताबिक फिलहाल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. हादसे के तत्काल बाद कुछ लोगों को बचा भी लिया गया है. वहीं एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. मुंबई पुलिस के मुताबिक यह नाव गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की ओर जा रही थी.
The boat traveling from Mumbai's Gateway of India to Elephanta Caves is sinking in the water. Many passengers are on board, and people in nearby boats are attempting to rescue them. The cause of the accident is yet to be determined. pic.twitter.com/6zyQzYEij9
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) December 18, 2024
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर की है. उस समय मौसम साफ होने की वजह से गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. इनमें से काफी लोग बोटिंग करने के लिए समंदर में भी उतरे थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ पर्यटक एक नाव में सवार होकर एलीफेंटा की ओर जा रहे थे. जैसे ही इनकी बोट समंदर का किनार छोड़ कर करीब 50 मीटर अंदर गई, अचानक से कुछ हुआ और डूबने लगी. संयोग से एक बड़ी बोट वहां पहुंच गई और डूबती बोट से कुछ यात्रियों को बड़ी बोट पर चढ़ा लिया गया.
यात्रियों की संख्या साफ नहीं
मुंबई पुलिस के मुताबिक जानकारी होते ही कई अन्य नावों से राहत टीम मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को निकालने और बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि नाव में कुल कितने यात्री सवार थे. यहां तक कि अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि अब तक कितने यात्रियों को बचाया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहली प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश है. इसके लिए गोताखोरों की टीम को समंदर में उतारा गया है.