Vayam Bharat

महाराष्ट्र: शरद पवार से मिलने पर एक्शन, विधायक सतीश चव्हाण को अजित गुट ने पार्टी से किया निलंबित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार और अजित पवार के बीच घमासान फिर खुल कर सामने आ गया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने विधायक सतीश चव्हाण को निलंबित कर दिया है. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सतीश चव्हाण को निलंबित करने का ऐलान किया है. सतीश चव्हाण विधान परिषद के विधायक हैं. वह एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मिलने मुंबई गए थे.उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की थी. सतीश चव्हाण की शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित पवार गुट ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.

Advertisement

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे ने बताया कि विधायक सतीश चव्हाण को जानबूझकर पार्टी विरोधी रुख अपनाने और पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच घमासान मचा हुआ है. अजित पवार से शरद पवार से अलग होकर महायुति सरकार में शामिल होने का फैसला किया था. फिलहाल महाराष्ट्र में अजित पवार, एकनाथ शिंदे और बीजेपी की सरकार चल रही है.

सतीश चव्हाण को अजित गुट ने किया निलंबित

एनसीपी अजित गुट की ओर से सतीश चव्हाण को निलंबन की जानकारी पत्र के माध्यम से दी गई है. सतीश चव्हाण को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आप ने 15 अक्टूबर को एनसीपी और महायुति सरकार की छवि खराब करने के इरादे से जानबूझकर पार्टी विरोधी रुख अपनाया है. दरअसल, महायुति सरकार के कार्यकाल में समाज के सभी लोगों को न्याय दिया गया है. चूंकि आपने जानबूझकर उपरोक्त कृत्य किया है और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया है, इसलिए आपको छह साल के लिए निलंबित किया जा रहा है.

Advertisements