Vayam Bharat

प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने फडणवीस को परममित्र बताया, अजित-शिंदे की भी तारीफ की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं. जहां, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया. पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है. महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है. महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. आज महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब पूरी तरह से हारा है. राज्य में विकास की जीत हुई है. पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को परममित्र भी बताया और अजित पवार और एकनाथ शिंदे की भी तारीफ की.

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं, एकनाथ शिंदे जी, मेरे परममित्र देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जी की प्रशंसा करता हूं. साथियों आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के नतीजे भी सामने आए हैं. लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है. यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान में लोगों ने बीजेपी को जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों भी बीजेपी पर फिर एक बार भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं, माताओं-बहनों और युवाओं, किसान भाई बहनों और देश की जनता का आदर पूर्वक नमन करता हूं. मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे.

पीएम बोले- महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिया है और विजय बनाया है. ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है. ये बीजेपी गवर्नेंस मॉडल पर मुहर है. अकेले बीजेपी को ही कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी है. ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ और सिर्फ बीजेपी और एनडीए पर भरोसा करता है.

‘छठे राज्य को लगातार तीसरी बार जनादेश’

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है जिसने बीजेपी को लगातार तीन बार जनादेश दिया है. इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं और बिहार में भी एनडीए को तीन बार से लगातार जनादेश मिला है. 60 साल के बाद आपने मुझे तीसरी बार मौका दिया है, ये तो है ही. ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये विकास और सुशासन की जीत हुई है. हम एकजुट होकर ऊंची उड़ान भरेंगे. एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह प्यार अद्वितीय है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. हमें महाराष्ट्र में जमीन पर काम करने वाले और उनके प्रयासों के लिए एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच में गए और हमारे सुशासन के एजेंडे के बारे में विस्तार से बताया.

ये खबर भी पढ़ें

महाराष्ट्र में NDA की जीत समझ से परे, सवाल हर किसी के मन में… चुनाव नतीजों पर बोले उद्धव ठाकरे

Advertisements