Vayam Bharat

महाराष्ट्र: फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में CM फडणवीस बोले, ‘इंदिरा गांधी मेरे लिए विलेन थीं..

बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल देशभर में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है जिसकी वजह से करीब 5 महीने देरी से फिल्म रिलीज हो रही है. इस बीच इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को मुंबई के बीकेसी में की गई. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत के लोकतंत्र के इतिहास का ‘विलेन’ करार दिया है.

Advertisement

सीएम फडणवीस ने फ़िल्म इमरजेंसी के एक इवेंट में कहा कि, ‘इंदिरा गांधी उस समय (इमरजेंसी के समय) हमारे लिए यानी मेरे परिवार, मेरे पिता और मेरे लिए विलेन थी. मेरे पिता को जेल भेजा था.’ जब इमरजेंसी लगी थी, तब फडणवीस 5 साल के थे. इस मौके पर उन्होंने बचपन याद करते हुए भारत की नई पीढ़ी के लिए इमरजेंसी के दौर को जानना जरूरी बताया. वहीं, फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग बीते हफ़्ते नागपुर में की गई थी जिसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खूब तारीफ की थी.

‘इंदिरा- इमरजेंसी के दौर की खलनायक’

वहीं, गुरुवार को कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इस ‘इमरजेंसी’ की एक और स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई के बीकेसी में की गई है. जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इमरजेंसी देखने पहुंचे. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. वहीं, इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उस दौर की खलनायक बताया. साथ ही महाराष्ट्र के सीएम ने इमरजेंसी फिल्म को लेकर सांसद कंगना रनौत की प्रशंसा भी की है.

इंदिरा गांधी देश की बड़ी नेता थीं- CM फडणवीस

हालांकि, सीएम फडणवीस ने यहां जरूर कहा कि इंदिरा गांधी देश की बड़ी नेता थीं. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने काफी अच्छे काम किए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लेकिन, वह एक ऐसा दौर था, जिसमें मानव अधिकार छीन लिए गए थे. वह दौर भारत के इतिहास का काला अध्याय है. फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए बुरे दौर की बातों से नई पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है. ऐसे में कंगना रनौत का यह अच्छा प्रयास है.

Advertisements