संजय राउत के घर कथित रेकी के मामले में मुंबई पुलिस बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि संजय राउत के घर किसी ने भी रेकी नहीं की थी. जांच के दौरान पाया गया कि 4 लोग सेलप्लान और इंस्टा आईसीटी सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारी थे. ये लोग मोबाइल नेटवर्क की टेस्टिंग कर रहे थे.
इससे पहले संजय राउत के भांडुप स्थित घर मैत्री के सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया था कि संजय राउत के घर की रेकी गई. साथ ही संजय राउत ने ये भी दावा किया था कि उनके दिल्ली वाले घर और मुंबई स्थित सामना ऑफिस की भी कुछ लोगों ने रेकी की. मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कुल 8 टीमों का गठन किया था.
पुलिस ने खंगाले फुटेज
शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने पूरे इलाके का फुटेज खंगाले. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ भी की. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी, लेकिन पुलिस ने संजय राउत के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई
संजय राउत ने बीजेपी को घेरा
बता दें कि इस मामले को लेकर संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है. मेरे दिल्ली में घर की रेकी बार-बार होती रही है. मैंने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि मुंबई के भांडुप में मेरे घर की आज सुबह दो लोगों ने रेकी की. अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि जो उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबा देंगे.