Vayam Bharat

महाराष्ट्र: हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, होम-रेवेन्यू BJP ने अपने पास रखे, शिवसेना को हेल्थ-ट्रांसपोर्ट तो NCP को मिला वित्त!

महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. शाम 4 बजे के लिए शपथग्रहण शेड्यूल है, जहां बताया जा रहा है कि 39 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों ने बताया कि जिस गृह विभाग पर शिवसेना नजर गड़ाए हुई थी, वो बीजेपी के खाते में रहेगी. राज्य के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास ही रखा है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किसकी होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट विस्तार में शपथग्रहण के लिए नागपुर को चुना गया है, जहां मंच तैयार है और बाकी की तैयारियां चल रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के खाते से 20 विधायक मंत्री बनेंगे लेकिन पार्टी कुछ मंत्री पद खाली रख सकती है. इनके अलावा शिवसेना के कोटे से 13 और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों के शपथ लेने की संभावना है.

एनसीपी-शिवसेना को क्या मिलेगा?

बताया जा रहा है कि शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा और एमएसआरडीसी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी. वहीं एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग मिलने की बात स्पष्ट हो गई है. हालांकि, इन दोनों दलों की तरफ से इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किन्हें मिलेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इनके अलावा बीजेपी ने गृह, राजस्व, बिजली, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा और सिंचाई की जिम्मेदारी अपने पास रखी है.

बीजेपी कोटे से ये विधायक लेंगे शपथ

 

नितेश राणे

पंकजा मुंडे

गिरीश महाजन

शिवेन्द्र राजे

देवेन्द्र भुयार

मेघना बोर्डिकर

जयकुमार रावल

मंगलप्रभात लोढ़ा

शिवसेना कोटे से ये लेगी विधायकी शपथ

 

उदय सामंत, कोंकण

शंभुराजे देसाई, पश्चिमी महाराष्ट्र

गुलाबराव पाटिल, उत्तर महाराष्ट्र

दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र

संजय राठौड़, विदर्भ

संजय शिरसाट, मराठवाड़ा

भरतशेठ गोगावले, रायगढ़

प्रकाश अबितकर, पश्चिमी महाराष्ट्र

योगेश कदम, कोंकण

आशीष जयसवाल, विदर्भ

प्रताप सरनाईक, ठाणे

एनसीपी कोटे से ये विधायक लेंगे शपथ

 

राष्ट्रवादी मंत्री

अदिति तटकरे

बाबासाहेब पाटिल

दत्तमामा को भुगतान

हसन मुश्रीफ

नरहरि जिरवाल

डिप्टी सीएम अजित पवार ने साफ किया है कि आज शपथ लेने वाले कुछ मंत्रियों को 2.5 साल बाद बदल दिया जाएगा.

Advertisements