Vayam Bharat

अस्पताल से एकनाथ शिंदे को मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने कराया एक्सरे और सीटी स्कैन

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई है, लेकिन महायुति नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीमार हैं. उनकी हालत अभी भी ठीक नहीं है. इसलिए उनका डेंगू और मलेरिया का टेस्ट किया गया. इस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लगातार बुखार रहने पर एंटीबायोटिक दवाएं दी गई हैं. डॉक्टर ने बताया कि इसके चलते वह काफी हद तक कमजोर हो गए हैं. इसके बाद उन्हें जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एकनाथ शिंदे का एक्सरे और सीटी स्कैन कराया गया है, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं.

Advertisement

जुपिटर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे के साथ उनके बेटे श्रीकांत शिंदे भी मौजूद रहे. सीएम लगातार बुखार और गले में संक्रमण की वजह से परेशान हैं. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे की प्लेटलेट्स कम हुई हैं. गले में इंफेक्शन भी है. लगातार एंटी बायोटिक खाने से भी उनकी मुश्किल बढ़ी है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महागठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहे थे. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे मुंबई न लौटकर सीधे सतारा स्थित अपने गांव चले गए. इससे चर्चा होने लगी थी कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं.

दारेगांव में उनके बीमार होने की जानकारी शिवसेना नेताओं ने दी. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की. साथ ही एकनाथ शिंदे का इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दी थी.

शिंदे की डेंगू रिपोर्ट निगेटिव आई

एकनाथ शिंदे दारेगांव से दो दिन में ठाणे स्थित अपने आवास पर लौट आए थे. इसके बाद भी उनकी हालत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई. उनकी डेंगू की जांच की गई थी. रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि वह कमजोर है. इससे उन्हें फिर से आराम करने की सलाह दी गई. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण एकनाथ शिंदे आज किसी भी बैठक में नहीं जाएंगे. आज महायुति के नेताओं की बैठक होनी थी, जोकि रद्द हो गई है.

कई विधायक शिंदे को देखने पहुंचे

शिंदे गुट के कई विधायक अपने नेता को देखने ठाणे आ रहे हैं. कर्जत विधायक महेंद्र थोर्वे एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास पर पहुंचे थे. शिवसेना नेता भरत गोगवले भी एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर भरत गोगवले ने सांसद श्रीकांत शिंदे से मुलाकात की थी. उधर, गुलाबराव पाटिल और संजय शिरसाट ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की है.

Advertisements