Vayam Bharat

शरद पवार की पत्नी को टेक्सटाइल पार्क के एंट्री गेट पर रोका गया, अजित पवार की पत्नी हैं अध्यक्ष

महाराष्ट्र में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार और सुप्रिया सुले की बेटी रेवती सुले को बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल पार्क के प्रवेश द्वार पर रोकने का मामला सामने आया है. दोनों को गेट पर करीब 30 मिनट तक रोका गया. उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटना से एक नया विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा इस टेक्सटाइल पार्क की अध्यक्ष हैं. हालांकि, बारामती टेक्सटाइल पार्क की ओर से इस दावे का खंडन किया गया है.

Advertisement

प्रतिभा पवार को आधे घंटे खड़ा रखा गया

बताया जा रहा है कि प्रतिभा पवार जिस गेट से अंदर आ रही थीं, वह कार्गो के लिए था. साथ ही वहां जो सुरक्षा गार्ड था, वह विदेशी था. बताया गया है कि वह प्रतिभा पवार को नहीं जानता था. यह घटना तब घटी जब बारामती टेक्सटाइल पार्क में खरीदारी के लिए जा रही प्रतिभा पवार और रेवती सुले को गेट पर रोका गया. करीब आधे घंटे तक उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.

इस दौरान प्रतिभा पवार ने कहा कि हम कुछ चुराने नहीं आए हैं, हम खरीददारी करने के लिए आए हैं. इसके बाद मामले को लेकर आलोचना शुरू हो गई. घटना को लेकर सुप्रिया सुले ने बिना नाम लिए अजित पवार की आलोचना की.

‘गलतफहमी के कारण हुई घटना’

वहीं घटना को लेकर जब विवाद शुरू हुआ तो टेक्सटाइल पार्क ने सफाई देते हुए कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई है. प्रतिभा पवार को रोकने वाला सुरक्षा गार्ड विदेशी था और इसलिए वो उन्हें पहचानता नहीं था. प्रतिभा पवार जिस गेट से प्रवेश करने आई थीं, वह गेट कार्गो के लिए इस्तेमाल होता है, इसलिए उन्हें वहां से आगे नहीं जाने दिया गया. लेकिन, जब पता चला कि प्रतिभा एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी हैं तो उन्हें तुरंत अंदर ले जाया गया. इसके बाद उन्होंने महिलाओं के साथ एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

Advertisements